Bihar Rojgar Mela 2026 : 10वीं/12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका ऐसे आवेदन करे

Bihar Rojgar Mela 2026

Bihar Rojgar Mela 2026 : बिहार सरकार द्वारा एक बार फिर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Bihar Rojgar Mela 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह रोजगार मेला राजधानी पटना में आयोजित होगा, जिसमें अलग अलग Private Companies के माध्यम से सीधी भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि इस रोजगार मेले में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।

राज्य के ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश में हैं और किसी Competitive Exam की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए Bihar Rojgar Mela 2026 एक बेहतरीन मौका है। इस जॉब कैंप के माध्यम से बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह सरल और पारदर्शी होगी, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक्स उपलब्ध कराएंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके।

Bihar Rojgar Mela 2026 : Overview

विवरण जानकारी
Name of Article Bihar Rojgar Mela 2026
Type of Article Latest Job
Post Date 15 January 2026
Post Type Job Vacancy, Job Camp
Vacancy Post Name
  • Picker and Packer
  • Field Sales Executive
  • Sales Trainee
Job Camp Date 16 January 2026, 17 January 2026, 20 January 2026
Apply Mode Online
Official Website state.bihar.gov.in/main

Bihar Rojgar Mela 2026 : जाने पूरी जानकारी

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी आवेदकों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते है हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दू १०वी या १२वी पास कर चुके है और अगर आप एक नए बहाली का इंतजार क्र रहे है तो आप सभी के लिए कभी अच्छी खबर है क्यो की बिहार में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है तो अगर आप १०वी या १२वी कर बेरोजगार घर बैठे है तो आप इस रोजगार मेला में भाग ले कर नौकरी प्राप्त क्र सकते है।

Bihar Job Camp 2026 का आयोजन बिहार सरकार के युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह जॉब कैंप अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना के माध्यम से आयोजित होगा। इसमें Tata Bigbasket, Reeshav Automobile Pvt Ltd और Nava Bharat Fertilisers जैसी कंपनियां भाग लेंगी।

इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के 10वीं और 12वीं पास युवाओं को उनके जिले या राज्य में ही रोजगार का अवसर मिल सके। Bihar Rojgar Mela 2026 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी और स्थायी रोजगार मिलने की संभावना है।

Bihar Rojgar Mela 2026

Bihar Rojgar Mela 2026 : Important Date

Event Date
Tata Bigbasket 16 January 2026
Reeshav Automobile Pvt Ltd 17 January 2026
Nava Bharat Fertilisers 20 January 2026

Bihar Rojgar Mela 2026 : Post Details

Company Name Post Name
Tata Bigbasket Picker and Packer
Reeshav Automobile Pvt Ltd Field Sales Executive
Nava Bharat Fertilisers Sales Trainee

Bihar Rojgar Mela 2026 : Education Qualification

अगर आप इस रोजगार मेला में भाग लेना चाहते है तो रोजगार में भाग लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

  • Picker and Packer – न्यूनतम योग्यता 10th Pass
  • Field Sales Executive – न्यूनतम योग्यता 10th Pass और ITI Pass
  • Sales Trainee – न्यूनतम योग्यता 12th Pass

इस प्रकार Bihar Rojgar Mela 2026 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद है।

Age Limit :

Company Name Minimum Maximum
Tata Bigbasket 20 Years 40 Years
Reeshav Automobile Pvt Ltd 22 Years 35 Years
Nava Bharat Fertilisers 20 Years 40 Years

Bihar Rojgar Mela 2026 : Pay Scale

इस रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा।

  • Picker and Packer – 16,101 per month
  • Field Sales Executive – 13,000 per month
  • Sales Trainee – 14,500 per month

यह वेतन प्रारंभिक स्तर पर काफी अच्छा माना जा सकता है।

Bihar Rojgar Mela 2026 : Important Documents

अगर आप इस जॉब कैंप में भाग लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास क्या क्या दस्तावेज होना जरुरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • Resume या Biodata
  • PAN Card
  • Aadhaar Card
  • Bank Passbook

Bihar Rojgar Mela 2026 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती जॉब कैंप के माध्यम से की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को जॉब कैंप स्थल पर समय से पहुंचना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है।

समय : 11AM से 4 PM तक

रोजगार मेला का आयोजन
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना
छठा तल्ला, A Block, नियोजन भवन
Near Income Tax Golambar, Patna 800001




Important Links

Notice Download Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी पढ़े :- 

Scroll to Top