Bihar Marriage Registration 2026 Online नई प्रक्रिया से विवाह प्रमाण पत्र बनवाना हुआ बेहद आसान जाने कैसे होगा आवेदन

Bihar Marriage Registration 2026

Bihar Marriage Registration 2026 Online : बिहार सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और राहत भरी सुविधा शुरू की है। अब Bihar Marriage Registration 2026 Online के माध्यम से विवाह निबंधन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बना दिया गया है। इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग बिना किसी परेशानी के अपना विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।

पहले जहां विवाह निबंधन के लिए कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह प्रक्रिया लगभग पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। इससे समय की बचत होगी और आम नागरिकों को अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।

तो अगर आप मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक पढ़े इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार में बताएंगे की आवेदन कैसे कर सकते है आवेदन करने के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज लगेंगे जिसकी पूरी जानकारी विस्तार में बताएंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकी आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके।

Bihar Marriage Registration 2026 Online : Overview

विवरण जानकारी
Post Name Bihar Marriage Registration 2026 Online
Type of Article Latest Update
Certificate Name Bihar Marriage Registration Certificate
Apply Mode Online
Application Fee Rs. 450/-
Official Website enibandhan bihar gov in

Bihar Marriage Registration 2026 Online : Full Information

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी आवेदको को हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते है हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की अगर आप बिहार राज्य का मूल निवासी है तो आप सभी के लिए काभी अच्छी खबर है क्योकि की बिहार में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Online Marriage Registration Bihar प्रक्रिया के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब आपको बार-बार ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। केवल वेरिफिकेशन के समय गवाहों के साथ जाना होगा। इससे समय की बच होती है और परेशानी कम। दूसरे, प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, क्योंकि हर अपडेट एसएमएस से मिलता है। तीसरा, कम दस्तावेजों की जरूरत से गरीब और ग्रामीण लोग आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar Marriage Registration 2026 Online के मुख्य लाभ

यह नई व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और नागरिकों के लिए लाभकारी है।

  • कम दस्तावेजों में आवेदन की सुविधा
  • पूरी प्रक्रिया Online
  • SMS के माध्यम से हर अपडेट
  • समय और पैसे की बचत
  • सरकारी रिकॉर्ड में विवाह की कानूनी मान्यता

Bihar Marriage Registration 2026 Online के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bihar Marriage Registration 2026 Online के लिए दस्तावेज बहुत कम रखे गए हैं, ताकि ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। विवाह के प्रमाण के रूप में कोई अतिरिक्त कागजात अपलोड करने की जरूरत नहीं है। मुख्य दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पति पत्नी की Photo
  • Aadhar Card

Bihar Marriage Registration 2026 Online : Application Fee

Bihar Marriage Registration 2026 Online में शुल्क दो चरणों में लिया जाता है। पहले चरण में आवेदन के लिए 100 रुपये, और दूसरे में सर्टिफिकेट के लिए 350 रुपये। कुल मिलाकर 450 रुपये लगते हैं। यह फीस निबंधन और प्रमाण पत्र दोनों के लिए है। पेमेंट ऑनलाइन मोड से जैसे यूपीआई, कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

शुल्क विवरण राशि
Registration Fee 100 रुपये
Certificate Fee 350 रुपये
Total Fee 450 रुपये

Bihar Marriage Registration 2026 Online आवेदन प्रक्रिया पहला चरण

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट enibandhan.bihar.gov.in पर जाएं।

Screenshot 2026 01 18 160344 11zon

  • वहां “SERVICES” सेक्शन में Marriage Registration ऑप्शन चुनें।
  • नए यूजर के लिए “New User Please SignUp Here” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • लॉगिन करके फॉर्म भरें और अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • अपॉइंटमेंट में तारीख, समय और नजदीकी ऑफिस चुन सकते हैं।
  • आवेदन के समय ही फीस का पहला हिस्सा 100 रुपये पे करें।

Note : Online आवेदन के समय ही Appointment Book करना अनिवार्य होगा ताकि निर्धारित तिथि पर Verification हो सके।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Important Links

Apply Online Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

निष्कर्ष

Bihar Marriage Registration 2026 Online बिहार सरकार की एक बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे राज्य के लाखों नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और विवाह प्रमाण पत्र बनवाना अब पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। यदि आपने अभी तक अपना विवाह निबंधन नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द Online आवेदन करके इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं।

Scroll to Top