Sainik School Vacancy 2026 : सैनिक स्कूल में Ward Boy, Music Teacher और Craft Instructor पदों पर भर्ती 10वीं पास करे आवेदन

Sainik School Vacancy 2026

Sainik School Vacancy 2026 : अगर आप Sainik School Vacancy 2026 का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है। सैनिक स्कूल तिलैया की ओर से अलग अलग पदों पर नई भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत Music Teacher, Craft and Workshop Instructor और Ward Boy जैसे पद शामिल हैं। खास बात यह है कि इन पदों पर 10वीं पास और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको Sainik School Vacancy 2026 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आसान और साधारण भाषा में दी जा रही है ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती न हो। इसलिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी के डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकी आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके।

Sainik School Vacancy 2026 : Overview

Name of Organization सैनिक स्कूल तिलैया
Name of Article Sainik School Vacancy 2026
Type of Article Latest Job
Total Post 05
Apply Date Already Started
Apply Mode Offline
Official Website Click Here

Sainik School Vacancy 2026 : जाने पूरी जानकारी

हम अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी आवेदकों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप सैनिक स्कूल की तिलैया में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि सैनिक स्कूल द्वारा 05 पदों के लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है इस बहाली के अंतर्गत कई अलग-अलग पद होने वाले है, और इस बहाली के लिए आवेदन शुरु कर दिया गया है तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Sainik School Vacancy 2026 : Important Date

Event Date
Apply Started Date Already Started
Last Date Music Teacher and Instructor 02 February 2026
Last Date Ward Boy 16 February 2026

Sainik School Vacancy 2026 : Post Details

इस बहाली के अंतगर्त किस पद पर कितना बहाली निकाली गई है जिसकी पूरा जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

Post Name No. of Vacancy
Music Teacher 01
Craft and Workshop Instructor 01
Ward Boy 03
Total Post 05

Sainik School Vacancy 2026 : Education Qualification

अगर आप इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।

  • Music Teacher: 12वीं पास के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत में डिग्री या डिप्लोमा।
  • Craft & Workshop Instructor: 12वीं पास, साथ ही किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से दो साल का ट्रेड सर्टिफिकेट। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता जरूरी।
  • Ward Boy: 10वीं पास या समकक्ष।

ये योग्यताएं पूरी करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास ये डिग्री या सर्टिफिकेट नहीं हैं तो आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।

Age Limit :

Post Name Age Limit
Music Teacher 21 से 35 वर्ष
Craft and Workshop Instructor 21 से 35 वर्ष
Ward Boy 18 से 50 वर्ष

Sainik School Vacancy 2026 : Pay Scale

  • Music Teacher: 29,200 रुपये प्रतिमाह (फिक्स)
  • Craft & Workshop Instructor: 29,200 रुपये प्रतिमाह (फिक्स)
  • Ward Boy: 19,900 रुपये प्रतिमाह (फिक्स)

Sainik School Vacancy 2026 : कैसे आवेदन करें?

अगर आप इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • ऑफिशियल वेबसाइट sainikschooltilaiya.org पर जाएं।

Sainik School Vacancy 2026

  • वहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म सही-सही भरें।
  • जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लगाएं।
  • Music Teacher और Craft & Workshop Instructor के लिए 250 रुपये (SC के लिए) का DD बनवाएं। Ward Boy के लिए 400 रुपये (Gen) या 250 रुपये (SC/ST) का DD। DD Principal, Sainik School Tilaiya के नाम से SBI Sainik School Tilaiya ब्रांच (कोड 3502) पर हो।
  • लिफाफे पर पद का नाम लिखें।
  • सेल्फ एड्रेस्ड एन्क्लोजर पर 55 रुपये का स्टैंप लगाकर भेजें।
  • आवेदन The Principal, Sainik School Tilaiya को भेजें।

Music Teacher और Craft & Workshop Instructor के लिए 02 फरवरी 2026 और Ward Boy के लिए 16 फरवरी 2026 तक पहुंचना चाहिए




Important Links

Form Download Click Here
(Music Teacher,Craft & Workshop Instructor) Official Notice Click Here
(Ward Boy) Official Notice Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top