Bihar District Court Recruitment 2026 : जिला कोर्ट में आई Clerk, Peon & Data Entry Operator -10वीं पास करे जल्दी करे आवेदन शुरू

Bihar District Court Recruitment 2026

Bihar District Court Recruitment 2026 :  बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। जिला न्यायालय पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। Bihar District Court Recruitment 2026 के तहत कार्यालय सहायक लिपिक, रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी पिउन मुंशी जैसे पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें 10वीं पास से लेकर Graduate उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया को भी सरल रखा गया है ताकि योग्य उम्मीदवारों को आसानी से मौका मिल सके। अगर आप कोर्ट से जुड़ी नौकरी करना चाहते हैं तो Bihar District Court Recruitment 2026 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है।

Bihar District Court Recruitment 2026 : Overview

Name of Article Bihar District Court Recruitment 2026
Type of Article Latest Jobs
Pots Date 10 Jan 2026
Total Post 07
Apply Mode Offline
Official Website Click Here

Bihar District Court Recruitment 2026 : Full Information

Bihar District Court Recruitment 2026 का मुख्य उद्देश्य जिला न्यायालयों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना है। कोर्ट में रोजाना बड़ी संख्या में मामलों से जुड़ा काम होता है, जिसके लिए कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। इस भर्ती के माध्यम से योग्य और जिम्मेदार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।

यह भर्ती खासकर उन युवाओं के लिए लाभदायक है जो स्थिर नौकरी और सम्मानजनक कार्य वातावरण की तलाश में हैं। कोर्ट में काम करने का अनुभव भविष्य में अन्य सरकारी अवसरों के लिए भी उपयोगी साबित होता है।

Bihar District Court Recruitment 2026 : Important Date

Event Date
Apply Start Date  07 January 2026
Apply Last Date  17 January 2026
Apply Mode Offline

Bihar District Court Recruitment 2026 : Post Details

 इस भर्ती के अंतर्गत किस पद के लिए कुल कितना पदों पर बहाली निकली गई है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं

Post Name Total Post
Office Assistant Clerk 03
Receptionist Cum Data Entry Operator 01
Office Attendant Peon Munshi 03

Bihar District Court Recruitment 2026 : Education Qualification

इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं

Post Name Qualification
Office Assistant Clerk
  • योग्यता :- स्नातक
  • बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कंप्यूटर चलाने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल ,
  • याचिका की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग स्पीड
  • अदालतों में प्रस्तुति के लिए डिक्टेशन लेने और फाइल तैयार करने की क्षमता ,
  • फाईली रख-रखाव और प्रोसेसिंग का ज्ञान
Receptionist Cum Data Entry Operator
  • योग्यता :- स्नातक
  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल,
  • वर्ड और डाटा प्रोसेसिंग क्षमताएं,
  • दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड के साथ प्रवीणता
Office Attendant Peon Munshi
  • योग्यता :- मैट्रिक
  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल
  • साईकिल चलाने का ज्ञान साथ ही क्षेत्रीय भाषा, स्थानों की जानकारी,
  • दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स मशीन, स्विचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमत

Bihar District Court Recruitment 2026: Pay Scale

पद का नाम मासिक वेतन
कार्यालय सहायक / लिपिक ₹20,000/-
रिसेप्शनिस्ट – सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर ₹19,000/-
कार्यालय परिचारी / पिउन / मुंशी ₹13,000/-

Bihar District Court Recruitment 2026 : ऐसे करे आवेदन

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी आवेदको को ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा और नीचे दिए गए पते पर अपना आवेदन फार्म और आवश्यक दस्तावेज लगाकर भेजना होगा।

  • उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र सीमा दिनांक 01-08-2024 को न्यूनतम 18
    वर्ष पूरी होनी चाहिए।
  • अपनी उम्र, शौक्षणिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र स्व-अभिप्रमाणित प्रति आवेदन के
    साथ आवश्यक रूप से संलग्न करें।
  • आवेदक अपना आवेदन पत्र देवनागरी लिपि में जिला विधिक सेवा प्राधिकार को संबोधित्त करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, पिन 845401 में दिनांक 17-01-2026 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के समाप्त होने के उपरांत प्राप्त होनेवाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top