Bihar Pravasi Kamgar App Launch : बिहार के प्रवासी मजदूर के लिए अब आ गया नया ऐप अब सभी लेबर को यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन

Bihari Pravasi Kamgar App Launch

Bihar Pravasi Kamgar App Launch : बिहार के सभी प्रवासी मजदूरो को बिहार सरकार ने एक बहुत ही अच्छा तोहफा दिया है  बिहार श्रम संसाधन विभाग की ओर से बिहार राज्य के प्रवासी मजदुर के लिए एक नया एप बनाया है , इस एप पर बिहार के सभी प्रवासी मजदूरो को रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा , इस एप पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सभी प्रवासी मजदूरों को एक नया 12 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch : जो प्रवासी मजदुर रजिस्ट्रेशन के साथ पहचान के रूप में काम करेगा , और इससे सभी प्रवासी मजदूरों को सरकार की ओर से अलग अलग योजना का लाभ लेने में सहायता मिलेगी , इस एप के माध्यम से किसका रजिस्ट्रेशन होगा और ये एप की प्रकार इस्तेमाल करना है ये सभी जानकारी निचे इस आर्टिकल में दी गयी है , अगर आप भी प्रवासी मजदुर है या आपके घर में को प्रवासी मजदुर है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए जिससे आप इसका लाभ ले सकें 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch:  Overview

Post Name  Bihar Pravasi Kamgar App Launch : बिहार प्रवासी मजदूर के लिए अब आ गया नया ऐप अब सभी लेबर को यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन
Post Date  06/04/2025 
Post Type Sarkari Yojna
Update Name Bihari Pravasi Kamgar App
Department  बिहार श्रम संसाधन विभाग
Official Website bocwscheme.bihar.gov.in

Bihar Pravasi Kamgar App

बिहार श्रम संसाधन विभाग की ओर से प्रवासी मजदुर के लिए एक नया बनाया जा रहा है, इस एप पर बिहार के सभी प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा , जिससे सरकार की ओर से मिलने वाले अलग अलग योजना का लाभ ले सकें , सरकार ने करीब बीस लाख प्रवासी मजदुर का रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा है ,प्रवासी मजदुर स्वंय भी इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है , रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सभी मजदूरों को एक 12 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा 

 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch : एप की जानकारी शिविर के माध्यम से सब को दी जाएगी

सरकार ने संचार के माध्यम से सचिव दीपक आनंद के द्वारा ये जानकारी दी है कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सभी सरकारी कर्मियों, विकाश मित्रों, पंचायत रोजगार सेवकों, आंगनवाड़ी कर्मियों, जीविका समूहों और टोला सेवकों को एप के बारे में बताया जायेगा , इसके साथ ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों में माइकिंग और बैनर पोस्टर के माध्यम से सभी के बीच इसकी जानकारी दी जाएगी 

 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch : प्रवासी श्रमिको का पंजीकरण के लिए ग्राम पंचायत,सरकारी कार्यालयों , रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव पर विशेष प्रकार से शिविर के माध्यम से सभी लोगों को जागरूक किया जायेगा , राजेश भारती ने बताया की सरकार ने इस विशेष अभियान में अच्छे कार्य करने वाले पाँच श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों और एक श्रम अधीक्षक को पारितोषिक और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया जायेगा 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch : राज्य के सभी 10 लाख प्रवाशी मजदूर का पंजीकरण करने का लक्ष्य 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch :तीन महीने के अन्दर कम से कम 10 लाख प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने की योजना है ,प्रत्येक पंचायत में हर माह 500 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारीयों को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है 

 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch: ऑफिसियल पेपर नोटिस 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch

Bihar Pravasi Kamgar App Launch : बिहार राज्य के प्रवासी मजदूरों को मिलता है दुर्घटना अनुदान का लाभ 

बिहार सरकार के अनुसार मजदुर और मजदुर के आश्रितों को अनुदान का लाभ दिया जाता है , इस योजना का अंतर्गत अनुदान तीन स्थिति में दिया जाता है , इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना में कितना नुक्सान हुआ है उस हिसाब से अनुदान दिया जाता है , अगर मजदुर को स्थायी आंशिक अपंगता है तो उन्हें कुल 50 हजार दिया जाता है , लेकिन स्थायी पूर्ण अपंगता की स्थिति में 1 लाख रूपये का लाभ दिया जाता है , इसके अलावा मजदुर की मृत्यु होने पे उनके परिवार को 2 लाख की सहायता राशि दी जाती है 

  • दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में  – 2 लाख 
  • स्थायी पूर्ण अपंगता की स्थिति में  – 1 लाख 
  • स्थायी आंशिक अपंगता की स्थिति में – 50 हजार 

 

Bihar Pravasi Kamgar App Launch : important links

App link  Click Here
Check Official Notification Click Here
Join Telegram  Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी देखें :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top