Bihar Ration Card eKYC New Last Date : बिहार के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी अपडेट नहीं तो नाम कटेगा राशन कार्ड से

Bihar Ration Card eKYC New Last Date

Bihar Ration Card eKYC New Last Date : बिहार में राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। अगर आप भी राज्य के उन करोड़ों लोगों में से एक हैं जो राशन कार्ड से सस्ता अनाज और अन्य सुविधाएं लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है, और अगर यह नहीं किया गया तो आपका नाम राशन कार्ड से हट सकता है। इस आर्टिकल में हम Bihar Ration Card eKYC New Last Date के बारे में विस्तार से बात करेंगे, जिसमें अंतिम तिथि, कैसे करें और अन्य जरूरी जानकारी शामिल है। आसान भाषा में समझें कि क्या करना है ताकि आपका लाभ बंद न हो।

Bihar Ration Card eKYC New Last Date राज्य में लगभग 1 करोड़ 56 लाख ऐसे राशन कार्ड धारक हैं, जिनका eKYC अब तक पूरा नहीं हुआ है। यदि समय रहते eKYC नहीं कराया गया, तो ऐसे लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड सूची से हटाया जा सकता है।

इस आर्टिकल के अंत में हम सभी को डायरेक्टली उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

Bihar Ration Card eKYC New Last Date : Overview

विवरण जानकारी
Name of Department Bihar Food and Consumer Protection Department
Type of Article सरकारी योजना, नया अपडेट
Ration Card Ekyc Last Date 15 February 2026
eKYC मोड Online/Offline
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Bihar Ration Card eKYC New Last Date : जाने पूरी जानकारी

सरकार ने e-KYC को इसलिए अनिवार्य किया है ताकि राशन कार्ड में फर्जी नामों को हटाया जा सके। बिहार में 1 करोड़ 56 लाख लोग ऐसे हैं जिनका e-KYC पेंडिंग है, और विभाग ने साफ कहा है कि बिना इसके राशन नहीं मिलेगा। अगर आपने पहले से e-KYC करवा लिया है, तो दोबारा करने की जरूरत नहीं है। लेकिन जिन्होंने नहीं किया, उनके लिए यह आखिरी मौका है। Bihar Ration Card eKYC New Last Date का मतलब है कि समय पर काम पूरा करें, वरना नाम हट जाएगा। यह प्रक्रिया आधार से जुड़ी है, जो आपकी पहचान को वेरीफाई करती है।

Bihar Ration Card eKYC New Last Date

Bihar Ration Card eKYC New Last Date : ई केवाईसी कैसे करवाए?

हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे, कि अगर आप एक राशन कार्ड धारी हैं और आपका राशन कार्ड में ई केवाईसी पूरा नहीं किया गया है, तो एक केवाईसी करवाने के लिए नीचे दिए गए सभी जानकारी को जानकर आप ईकेवाईसी करवा सकते हैं।

  • ई केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आप अपने गांव के जन वितरण प्रणाली और डीलर के पास जाकर आप अपने राशन कार्ड में ईकेवाईसी ऑफलाइन तरीके से करवा सकते हैं।
  • जो भी राशन कार्ड धारी है अपने घर से बाहर अन्य किसी दूसरे राज्य में कमाने गए हैं उन लोगों का भी घर आने की जरूरी नहीं है उनके आसपास में जो भी राशन कार्ड डीलर है उनके पास जाकर आप अपने केवाईसी कंप्लीट करवा सकते हैं.

Bihar Ration Card eKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bihar Ration Card eKYC New Last Date : अगर आप अपने राशन कार्ड में ई केवाईसी करवाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि ई केवाईसी करवाते समय आपके पास क्या-क्या दस्तावेज होना जरूरी है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से:

  • राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • आधार कार्ड

सबसे ज्यादा लंबित राशन कार्ड e-KYC वाले जिले

Bihar Ration Card eKYC New Last Date : कुछ जिलों में e-KYC ज्यादा लंबित है, जिससे वहां के लोगों को विशेष ध्यान देना चाहिए। यहां एक टेबल है जो लाभुक संख्या और प्रतिशत दिखाती है:

जिला लाभुक की संख्या लंबित प्रतिशत
वैशाली 21.71 लाख 6.20 लाख 22 प्रतिशत
सिवान 27.21 लाख 5.83 लाख 21 प्रतिशत
सीतामढ़ी 28.44 लाख 06.00 लाख 21 प्रतिशत
इन जिलों में रहने वाले लोग जल्दी से e-KYC करवाएं। अन्य जिलों में भी स्थिति समान हो सकती है, लेकिन ये सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Bihar Ration Card eKYC करवाने की अंतिम तिथि क्या है

हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे, कि अभी तक बिहार राशन कार्ड में ई केवाईसी नहीं करवाए हैं, तो यह बिहार सरकार द्वारा आखरी मौका भी हो सकता है। इसके बाद आपको मौका मिले या ना मिले, इसके पहले ही आपको राशन कार्ड में ई केवाईसी करवा ले और राशन कार्ड में ई केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2026 तक रखा गया है। इसके पहले आप सभी राशन कार्ड धारी को एक केवाईसी करवाना जरूरी है।

जो भी राशन कार्ड धारी ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका राशन कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ बिहार सरकार द्वारा बंद कर दिया जाएगा.




Important Links

Paper Notice Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी पढ़े :- 

Scroll to Top