Bihar Government Free Books 2026 : कक्षा 9वीं से 12वीं विधार्थियो को मिलेगा निःशुक किताबें जाने पूरी जानकारी

Bihar Government Free Books 2026

Bihar Government Free Books 2026 : बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। Bihar Government Free Books 2026 के तहत अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त किताबें दी जाएंगी। यह फैसला नए शैक्षणिक सत्र 2026–27 से लागू होगा। इससे पहले यह सुविधा केवल कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को दी जाती थी और वह भी सिर्फ हिन्दी माध्यम में।

अब Bihar Government Free Books 2026 योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है। इसके अंतर्गत छात्र हिन्दी और English दोनों माध्यमों की किताबें मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन छात्रों को खास लाभ मिलेगा जो English medium में पढ़ाई कर रहे हैं और अब तक किताबें खरीदने को मजबूर थे। यह योजना लाखों छात्रों के लिए राहत लेकर आई है।

इस आर्टिकल के अंत मे हम आप सभी को Direct Links उपलब्ध कराएंगे ताकी आप इस आर्टिकल के लाभ पूरा पूरा ले सके।

Bihar Government Free Books 2026 : Overview

विवरण जानकारी
योजना का नाम Bihar Government Free Books 2026
कक्षाएं 9वीं से 12वीं
माध्यम हिन्दी और English
कुल पुस्तकें 88 लाख 73 हजार 14
सेट की संख्या 12 लाख से अधिक
छपाई लागत 84.98 करोड़ रुपये
छपाई पूरी होने की तिथि 10 मार्च 2026
वितरण समय अप्रैल 2026
वितरण माध्यम विद्यालय पुस्तकालय

Bihar Government Free Books 2026 में क्या नया है

Bihar Government Free Books 2026 में दो सबसे बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। पहला बदलाव यह है कि योजना को कक्षा 9 से 12 तक बढ़ा दिया गया है। दूसरा बदलाव यह है कि अब किताबें सिर्फ हिन्दी में नहीं बल्कि English medium में भी उपलब्ध होंगी जो की काभी अच्छा है।

पहले English medium के छात्र किताबों के लिए बाजार पर निर्भर रहते थे। अब Bihar Government Free Books योजना के कारण सभी छात्रों को समान अवसर मिलेगा। इससे शिक्षा में बराबरी आएगी और गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा। Bihar Board Free Books 2026 से बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी बेहतर होगी।

Bihar Government Free Books 2026 में किताबें किन कक्षाओं को मिलेंगी

इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को शामिल किया गया है। इन कक्षाओं के लिए बारह लाख से अधिक सेट तैयार किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर लगभग अठासी लाख से ज्यादा किताबों की छपाई हो रही है।

इसके साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए भी किताबें तैयार की जा रही हैं। इनके लिए एक करोड़ से अधिक सेट के अंतर्गत लगभग तेरह करोड़ किताबें छापी जा रही हैं। Bihar Free Books 2026 योजना का उद्देश्य है कि सत्र की शुरुआत में ही बच्चों को किताबें मिल जाएं।

Bihar Government Free Books 2026 में किताबों का वितरण कैसे होगा

Bihar Government Free Books 2026 के तहत किताबों का वितरण विद्यालयों के पुस्तकालयों के माध्यम से किया जाएगा। जिलावार छात्रों की संख्या के अनुसार किताबें भेजी जाएंगी। सभी जिलों से छात्रों का डाटा मुख्यालय को भेजा जा चुका है।

मुजफ्फरपुर जैसे बड़े जिले में लगभग एक लाख पचहत्तर हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। पुस्तकालयों में किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी, जहां से छात्र आसानी से अपनी कक्षा की किताबें प्राप्त कर सकेंगे।

Bihar Government Free Books 2026 के फायदे

Bihar Government Free Books 2026 से छात्रों और अभिभावकों को कई बड़े फायदे होंगे।

  • छात्रों को सभी किताबें पूरी तरह मुफ्त मिलेंगी
  • गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर खर्च का बोझ कम होगा
  • हिन्दी और English दोनों माध्यम के छात्रों को समान सुविधा
  • बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर होगी
  • शिक्षा में समानता और गुणवत्ता बढ़ेगी

विशेषज्ञों का मानना है कि Bihar government free books 2026 online जैसी योजनाएं राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएंगी।

Bihar Government Free Books 2026 में कौन-कौन से विषय शामिल होंगे

इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के सभी मुख्य विषयों की किताबें दी जाएंगी। ये किताबें बिहार बोर्ड के नवीनतम सिलेबस पर आधारित होंगी। हिन्दी और English दोनों माध्यमों में विषयवार पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए भी सभी जरूरी विषयों की किताबें दी जाएंगी। सरकार ने छपाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया है ताकि छात्रों को अच्छी और साफ किताबें मिल सकें।

Bihar Government Free Books 2026 में किताबें कब मिलेंगी

Bihar Government Free Books 2026 के तहत कक्षा 9 से 12 तक की किताबों की छपाई 10 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद अप्रैल 2026 में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही किताबों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

कक्षा 1 से 8 तक की किताबों की छपाई जनवरी 2026 तक पूरी होगी और मार्च में बच्चों को किताबें मिल जाएंगी। सरकार का लक्ष्य है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी छात्रों के पास किताबें पहुंच जाएं।




Important Links

Paper Notice Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top